छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम में जा रही SUV नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत, 7 घायल
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी गांव के पास 30 मार्च 2025 को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम में जा रही एक SUV वाहन पुल से नीचे गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, SUV सोन नदी के पुल से गुजर रही थी तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया । वाहन ने पहले एक राहगीर को टक्कर मारी और फिर सीधे नदी में गिर गया । हादसे में राहगीर और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों और घायलों की जानकारी मृतक: रामिता बाई (पंड्रीखार गांव निवासी) बाबू लाल चौधरी (ड्राइवर) घायल: 7 लोग घायल, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को गौरेला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी का कार्यक्रम और हादसे का प्रभाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में एक विशाल कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम में वह ₹33,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन क...